Punjab Kings lock horns with Chennai Super Kings in the eighth match of the Indian Premier League at the Wankhede Stadium.Chennai Super Kings will be looking to get off the mark on the points table after a loss in the first match against Delhi Capitals. MS Dhoni's men were beaten comprehensively by Delhi at the Wankhede Stadium and they would be looking for a resounding reply against Punjab Kings.
तीन बार चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 का आगाज अच्छा नहीं रहा है, पहले ही मैच में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है, टीम ने पहले मैच में बल्लेबाजी तो ठीक-ठाक की लेकिन गेंदबाजों ने जैसे मानों हथियार डाल दिए हो, चेन्नई अब अपना दूसरा मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी, चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की राह पर लौटने के लिए शुक्रवार को पंजाब किंग्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने गेंदबाजी में सुधार करके उतरना होगा। चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से मात दी।
#IPL2021 #CSKvsPKBS #MatchPreview